देश में असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान पर बवाल मच गया। आमिर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह मानते हैं कि पिछले छह-आठ माहों में असुरक्षा का भाव बढ़ा है। जब वह किरण से बात करते हैं तो वह कहती हैं कि हमें भारत से बहार चले जाना चाहिए। अनुपम खेर ने आमिर से सवाल किया कि क्या तुमने किरण से पूछा कि कौन से देश जाना पसंद करोगी? क्या उसे बताया कि इस देश ने ही तुम्हे आमिर बनाया है? इससे भी खराब माहौल में रह चुके है तब तो देश छोड़ने की नहीं सोची।